TV पर इंटीमेट सीन से कतराया मशहूर एक्टर, एक्ट्रेस ने संभाला, बोली- तू बिंदास पकड़...

21 June 2025

Credit: Karan Mehra

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा ने आठ साल इस सीरियल को दिए. इनके किरदार को दर्शकों का प्यार भी मिला. 

करण का खुलासा

हिना खान के साथ इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आई. पर कुछ सीन्स दोनों ऐसे दिए थे, जिसे करने में करण को थोड़ी दिक्कत फेस करनी पड़ी थी. 

हाल ही में Filmygyan संग बातचीत में करण ने कहा- हम भी तब नए-नए आए थे. मैंने 3-4 साल काम कर लिया था हिना तो बिलव्कुल ही नई थीं. साथ में बातचीत कैसी बिठानी है. 

हम दोनों के थोड़े प्यारभरे सीन्स भी साथ में थे. तो उसको लेकर भी मन में आता था कि कैसे करना चाहिए. मैं शुरू से ही काफी शर्मीला इंसान रहा हूं. 

हिना के साथ जब-जब मेरा इंटीमेट सीन आया तो वो मुझे आकर बोलते थे कि अरे नहीं-नहीं, तू बिंदास पकड़, बिंदास पास जा. मैं कहता था कि थोड़ा अजीब लग रहा है. 

मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल 8 साल किया है. आखिर के 3-4 साल में हमने रिहर्सल ही नहीं करी. मैं और हिना दोनों ही कम्फर्टेबल हो गए थे. 

दोनों को लेकर उस दौरान खबर ये भी आई थी कि शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन 6 महीने के बाद दोनों के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता रह गया था.