3 NOV 025
Photo: Instagram @/suzannebernert
कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पोरस और राधा मोहन जैसे शोज के लिए फेमस सुजैन बर्नर्ट इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @/suzannebernert
सुजैन जर्मनी मूल की हैं, लेकिन उन्हें फैंस के बीच फिरंगी बहू के नाम से जाना जाता है. इससे एक्ट्रेस को कोई परहेज नहीं है, उन्हें ये पसंद है.
Photo: Instagram @/suzannebernert
एक पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा- मुझे भारत में रहकर बहुत खुशी होती है. मेरे काम के लिए जो प्यार और सराहना मिल रही है, वह शब्दों से परे है. मैं बेहद भावुक हूं.
Photo: Instagram @/suzannebernert
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सुजैन ने लिखा- 20 साल पहले, 1 नवंबर 2005 को मैं मुंबई आई थी. मैं पहले ही एक भारतीय टीवी शो में काम कर चुकी थी और कैमरे के सामने होने का अनुभव ले चुकी थी.
Photo: Instagram @/suzannebernert
कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझ पर भरोसा किया, कुछ ने तो मेरे लिए खास किरदार तक बनाए. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. जिस तरह मुझे काम के मौके मिले, भारतीय दर्शकों ने मुझे विदेशी बहू के रूप में अपनाया.
Photo: Instagram @/suzannebernert
अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ, सुजैन को भारत में प्यार भी मिला, अपने पति और दिवंगत अभिनेता अखिल मिश्रा के रूप में. दोनों की मुलाकात फिल्म क्रम और शो मेरा दिल दीवाना के दौरान हुई थी.
Photo: Instagram @/suzannebernert
2009 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की और 2011 में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की. अखिल को याद करते हुए सुजैन ने कहा- शुरुआत से ही अखिल मेरे साथ थे, और मेरी कहानी उनके बिना अधूरी है.
Photo: Instagram @/suzannebernert
उन्होंने मुझे भारत को समझने में बहुत मदद की. मेरे लिए भारत और अखिल एक ही थे. वे चले गए, वो मुझे आज भी बहुत याद आते हैं.
Photo: Instagram @/suzannebernert
लेकिन जब उनके निधन के बाद मेरी मां से पूछा गया कि क्या मैं अब जर्मनी लौट जाऊंगी, तो उन्होंने जवाब दिया-‘सुजैन अब अपने घर में है, भारत में.’
Photo: Instagram @/suzannebernert