फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
9 दिसंबर 2022
ये रिश्ता... शो की अक्षरा का ग्लैमरस लुक, टीवी की बहू को पहचानना मुश्किल
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीवी के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से एक है.
वहीं इस डेली सोप की लीड एक्ट्रेस अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ भी सबकी फेवरेट लिस्ट में गिनी जाती हैं.
लेकिन स्क्रीन पर सीधी-सादी दिखने वाली हमारी अक्षरा का अंदाज असल जिंदगी में बिल्कुल अलग है.
रील से हटकर अगर आप एक्ट्रेस को रियल लाइफ में देख लेगें तो गारंटी है, चक्कर खाकर गिर जाएंगे.
वो इतनी ग्लैमरस और सिजलिंग हैं कि उन्हें पहचान पाना ही बेहद मुश्किल है.
प्रणाली राठौड़ 26 साल की हैं, और अपने छोटे से करियर में कई सीरियल्स कर चुकी हैं.
प्रणाली ने साल 2018 में 'प्यार पहली बार' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद तो जैसे उनके करियर को उड़ान मिल गई थी. प्रणाली ने वेब सीरीज से लेकर बैक टू बैक कई सीरियल्स किए.
लेकिन ये रिश्ता...सीरियल ने प्रणाली को मजबूत पहचान दिलाई. अक्षरा के रोल लिए एक्ट्रेस को ITA अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ये भी देखें
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल
पलक को डेट कर रहे इब्राहिम अली खान, एयरपोर्ट पर दिखे साथ, कंफर्म किया रिश्ता?
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!
एक्ट्रेस संग भरी महफिल में कोजी हुआ करोड़पति सिंगर-किया Kiss, देखता रह गया BF फिर...