16 SEPT 2025
Photo: Instagram @shireenmirza
'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा का बेटा 3 महीने का हो गया है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @shireenmirza
शिरीन ने इंस्टा पर बेटे हमजा की क्यूट फोटोज के साथ खूबसूरत नोट लिखा है. साथ ही बेटे के नाम एक ऑडियो में अपने दिल की बात कही है.
Photo: Instagram @shireenmirza
इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि बेटे को पाकर वो कितनी खुश हैं. उनकी जिंदगी बदल गई है. वो हमेशा उनसे इतना ही प्यार करेंगी.
Photo: Instagram @shireenmirza
उन्होंने कहा- मेरे प्यारे बेटे हमजा, आज आप तीन महीने और 5 दिन के हो गए हैं. लेकिन मुझे लगता है आप हमेशा से मेरे साथ थे. आपके बगैर ये जिंदगी अधूरी थी.
Photo: Instagram @shireenmirza
''जबसे आप आए हैं जिंदगी हैपनिंग हो गई है. कब आप इतने बड़े हो गए पता नहीं चला. हमेशा दिल में डर रहता है कि शायद बड़े होकर आप मुझे गले लगाना छोड़ दोगे.''
Photo: Instagram @shireenmirza
''लेकिन याद रखना आपकी मम्मा कभी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोकेगी. जबकि एक पेड़ की तरह आपकी ढाल बनकर रहेंगी. जब भी आपको सुकून चाहिए होगा मेरे पास लौट आना.''
Photo: Instagram @shireenmirza
''आप चाहे कितने भी बड़े हो जाओ, आप हमेशा मेरे छोटे से बब्बन रहोगे. मैं आपको आज, कल और हमेशा बेहद प्यार करूंगी.''
Photo: Instagram @shireenmirza
पोस्ट में शिरीन में बताया कि बेटे की हर सांस में उनकी दुनिया बसती है. सेलेब्स और फैंस ने शिरीन के बेटे पर प्यार लुटाया है. वर्कफ्रंट पर, एक्ट्रेस मां बनने के बाद से ब्रेक पर हैं.
Photo: Instagram @shireenmirza