21 June 2025
Credit: @ruhaanikad
टीवी का फेमस सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही का रोल निभाने वाली रुहानिका धवन ने अपने किरदार से घर-घर में पहचान बना ली थी.
'ये है मोहब्बतें' में छोटी रूही के किरदार से ऑडियंस का दिल जीनते वालीं रुहानिका अब बड़ी हो चुकी हैं.
17 साल की रुहानिका अब अपने ग्रेजुएशन को लेकर सुर्खियों में हैं. रुहानिका ने इसकी खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बता दें कि बीते महीने ही रुहानिका धवन के इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट आया था. जिसमें उन्हें 91% मार्क्स मिले थे.
अब रुहानिका के स्कूल में कन्वोकेशन हुआ है. जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है. वीडियो में रुहानिका अपनी दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं.
इस खास मौके पर रुहानिका के मम्मी और पापा भी दिखाई दिए. दोनों ही बेटी की सफलता से खुश नजर आए.
वीडियो शेयर करते हुए रुहानिका ने लिखा, 'ऑफिशियली 2025 क्लास (हाई स्कूल) से ग्रेजुएट. फ्यूचर ब्राइट है. पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों.
बता दें कि रुहानिका धवन अपने एक्टिंग करियर के साथ ही पढ़ाई को लेकर भी काफी सीरियस हैं. ये ही कारण है कि उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री से 3 सालों का ब्रेक लिया था.
वहीं रुहानिका ने 'ये हैं मोहब्बतें' के अलावा 'मेरे साईं', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे शोज में भी काम किया है.