मशहूर एक्ट्रेस का बढ़ा वजन, बॉडी में कम्फर्टेबल नहीं, बोली- लंबे समय तक...

24 Nov 2025

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचानी गईं कृष्णा मुखर्जी काफी समय से पर्दे से गायब हैं. बीते साल, इन्होंने कुछ प्रोड्यूसर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें हैरेस किया.

काम की तलाश में एक्ट्रेस

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

कृष्णा तभी से काम की तलाश में हैं. वो घर पर रहती हैं. हालांकि, कुछ ब्रैंड्स के लिए प्रमोशन करती नजर आती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिखती हैं. 

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

कृष्णा ने हाल ही में खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने बढ़े वजन को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. कृष्णा ने लिखा- काफी लंबे समय से मैं अपनी चबी बॉडी के साथ कम्फर्टेबल नहीं थी. 

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

मैं इसे छिपाती थी, एंगल बदलती थी, खुद को ढकती थी और दिखने को लेकर नजरअंदाज करती थी. पर कुछ तो बदला मेरे अंदर.

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

मैंने अपनी बॉडी से फाइट करनी बंद कर दी और उसे सुनना शुरू कर दिया. सराहना शुरू कर दिया और मैं अब ससे प्यार करने लगी हूं. मुझे अब खुद पर शर्म नहीं आती. 

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

मैंने अपनी बॉडी से फाइट करनी बंद कर दी और उसे सुनना शुरू कर दिया. सराहना शुरू कर दिया और मैं अब ससे प्यार करने लगी हूं. मुझे अब खुद पर शर्म नहीं आती. 

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

ये बॉडी है जो मुझे कैरी करती है, सपोर्ट करती है और मुझे जिंदगी जीने की प्रेरण देती है. ये सबकुछ प्यार डिजर्व करती है, न कि क्रिटिसिज्म.

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786

मैं लाइफ के उस पढ़ाव पर पहुंच गई हूं, जहां मैं खुद को गर्व के साथ और आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं कि मैं अपनी बॉडी से प्यार करती हूं. 

Photo: Instagram @krishna_mukherjee786