11 June 2025
Credit: Shireen Mirza
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा मां बन गई हैं. काफी समय से एक्ट्रेस अपने मैटरनिटी फोटोशूट्स और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर कर रही थीं.
9 जून के दिन शिरीन ने बेटे को जन्म दिया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी. पोस्ट में बेबी के कैरिकेचर्स बने नजर आ रहे हैं.
शिरीन ने लिखा- एक खूबसूरत ब्लेसिंग आ चुकी है. शिरीन और हसन, दोनों ही बेटे का स्वागत कर रहे हैं. 9 जून 2025 में नन्हा मेहमान इस दुनिया में आया है.
प्यार से भरा ये तोहफा हमें अल्लाह ने दिया है, उम्मीद करते हैं कि इसकी परवरिश हम अच्छी और सही दिशा में करेंगे. हम सभी के साथ आप लोगों भी आइए और इनके लिए दुआ करिए.
अल्लाह, इस नन्हा मेहमान को इल्म, नूर और ईमान से ब्लेस करें. हमारे दिलों को एक नया प्यार मिला है. इन्हें अपनी दुआओं में शामिल रखिएगा.
बता दें कि शिरीन, 37 की उम्र में मां बनी हैं. साल 2021 में शिरीन ने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से शादी की थी. शादी के 4 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने हैं.
शिरीन का तीसरा ट्रायमेस्टर काफी रोमांचक रहा. उन्होंने काफी शूट्स भी कराए. हालांकि, शादी के बाद से ही शिरीन पर्दे से दूर नजर आ रही हैं.