शूटिंग में बिजी एक्टर, न्यूबॉर्न बेटे संग समय न बिताने का मलाल, बोले- उसे गोद में लूं...

31 Oct 2025

Photo: Instagram @rohitpurohit08

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर रोहित पुरोहित कुछ समय पहले पिता बने. उनकी पत्नी शीना बजाज ने एक बेटे को जन्म दिया.

पिता बनने के बाद बोले रोहित?

Photo: Instagram @rohitpurohit08

रोहित और शीना, शादी के लगभग 6 सालों बाद अगस्त के महीने में पेरेंट्स बने. हालांकि रोहित अपने बेटे को ज्यादा समय नहीं देते पाते हैं. वो लगातार अपने सीरियल के शूट के चलते बिजी रहते हैं.

Photo: Instagram @rohitpurohit08

हाल ही में रोहित ने जूम से बात की है, जिसमें उन्होंने पिता बनने के बाद अपनी बदली हुई जिंदगी के कुछ राज खोले. उन्होंने बताया कि उनका अपने बेटे के साथ समय बिताने का बहुत मन करता है.

Photo: Instagram @rohitpurohit08

रोहित ने कहा, 'बेटे के जन्म के बाद लाइफ तो काफी चेंज हो गई है. मेरे दिन तो नहीं चेंज हुए, लेकिन रातें बदल गई हैं. क्योंकि मैं अपने बेबी से उसी वक्त मिल पाता हूं और घर जाना काफी एक्साइटिंग रहता है.'

Photo: Instagram @rohitpurohit08

'पहले सिर्फ शीना से मिलने का इंतजार रहता था, अब उसमें बेबी भी ऐड हो गया है. वो अब 45 दिनों का हो चुका है, तो अब उसने रिएक्शन्स भी देने शुरू कर दिए हैं. अब वो मुझे पहचानने भी लगा है.'

Photo: Instagram @rohitpurohit08

'उसे मेरी आवाज पहचान में आ गई है, तो मेरा घर में बहुत अच्छे से वेलकम होता है. वो कहीं भी देख रहा होता है, जैसे ही मेरी आवाज आएगी, वो मेरी तरफ देखेगा. उसकी बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि वो चाहता है मैं उसे अपनी गोद में लूं.'

Photo: Instagram @rohitpurohit08

रोहित ने आगे कहा, 'ये बहुत शानदार फीलिंग है. मेरी सारी थकान दूर हो जाती है. अगर नींद आ रही होती है, तो कब वो 2-3 घंटे निकल जाते हैं पता नहीं चलता है. बेबी ज्यादा इरीटेट भी नहीं करता है. वो बहुत शांत और अच्छा है.'

Photo: Instagram @rohitpurohit08

'लड़के थोड़े दोस्त की तरह होते हैं. हालांकि पिता का एक बेटी के साथ कनेक्शन काफी अलग होता है. आप उनके लिए थोड़े ज्यादा सावधान रहते हैं. मुझे बुरा लगता है जब मैं अपने बेटे के वीडियोज देखता हूं, सोचता हूं कि काश थोड़ा और वक्त बिता पाता.'

Photo: Instagram @rohitpurohit08