यामी गौतम की शादी का एलबम
एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है. उनकी शादी हो गई है.
यामी की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए.
एक्ट्रेस की शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. हल्दी-मेहंदी हर फंक्शन में यामी छाई रहीं.
यामी ने हल्दी-मेहंदी के लिए येलो कलर को चुना तो वहीं शादी और बाकी फंक्शन के लिए रेड कलर को.
दुल्हन के जोड़े में यामी बेहद सुंदर दिखीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूलरी कैरी की.
यामी और आदित्य ने फिल्म उरी में साथ काम किया था.
आदित्य फिल्म के डायरेक्टर थे और यामी मूवी में फीमेल लीड थीं.
यामी की कुछ समय पहले ही गिन्नी वेड्स सनी नाम की फिल्म रिलीज हुई.
यामी अब भूत पुलिस और दसवीं में दिखेंगी.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे
उम्र 50 के पार, इन करोड़पति हसीनाओं ने नहीं रचाई शादी, अकेले जी रहीं बिंदास लाइफ
सलमान खान संग धोनी ने स्वैग से दिया पोज, पर पत्नी साक्षी ने लूट ली लाइमलाइट, Photos
'हम गुलाम होते' गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान पर बोले प्रेमानंद महाराज, अनुष्का ने किया रिएक्ट