03 NOV 2025
Photo: Instagram/@yamigautam
बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपनी अपकमिंग फिल्म 'हक' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है.
Photo: Instagram/@yamigautam
दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन इस समय जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस यामी ने इंडस्ट्री में चल रही 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पर रिएक्शन दिया है.
Photo: Instagram/@yamigautam
Times Now को दिए इंटरव्यू में यामी गौतम से जब पूछा गया कि यंग मदर के तौर पर आप 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड अगर करेंगी तो आपको मिलेगी?
Photo: Instagram/@yamigautam
बड़ी ही समझदारी से जवाब देते हुए यामी ने कहा, 'मुझे इसके बारे में सोचना पड़ेगा. मैं इसका एक लाइन में जवाब नहीं दे सकती हूं.'
Photo: Instagram/@yamigautam
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, जहां हम एक स्टूडियो में काम कर रहे लेकिन हमें एक पेड़ के नीचे सीन करना पड़ सकता है, बारिश हो गई लेकिन हमें धूप चाहिए थी.'
Photo: Instagram/@yamigautam
'हमारा काम बहुत सारी चीजों पर डिपेंड करता है क्या चीजें बदलेंगी? हां, जरूर अगर आप सही से प्लानिंग करें तो आप सबकुछ हासिल कर सकते हैं. ये काफी सबजेक्टिव है जो कि एक एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच में है.'
Photo: Instagram/@yamigautam
यामी गौतम ने कहा, 'मैं आपको एक उदहारण देती हूं. इस फिल्म के दौरान एक डेट पर मेरे बेटे का मुंडन था. उसी दिन मुहूर्त भी था और पेकअप की डेट भी आसपास थी.'
Photo: Instagram/@yamigautam
'इसके लिए मैंने अपनी टीम से रिक्वेस्ट किया कि क्या ये पहले हो सकता है तो टीम ने कहा हां क्यों नहीं हम कर सकते हैं.'
Photo: Instagram/@yamigautam
बता दें कि यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@yamigautam