मां बनकर बदली जिंदगी, काम पर लौटने का नहीं पछतावा, एक्ट्रेस बोली- मुश्किल है पर...

25 Dec 2025

Photo: Instagram @yamigautam

इस साल यामी गौतम मां बनी हैं. इन्होंने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है. मां बनने के कुछ ही समय के बाद यामी ने काम पर वापसी कर ली थी.

यामी की बदली जिंदगी

Photo: Instagram @yamigautam

मां बनना यामी के लिए खुशकिस्मती की बात रही. हाल ही में यामी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में बताया कि उन्हें मां बनने के बाद काम पर लौटने का कोई गिल्ट नहीं. 

Photo: Instagram @yamigautam

उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. उनकी मां ने उन्हें एक बात महसूस कराई थी, वो है कि कभी गिल्ट में मत आना. बच्चे को घर छोड़कर काम पर लौटना. 

Photo: Instagram @yamigautam

यामी ने कहा- मेरी मां ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. काम करना मुझे पसंद है. मुझे जीवन में एक मुकाम पर पहुंचना है, ऐसे में मदरहुड जर्नी से इस बात का कोई लेना-देना नहीं है. 

Photo: Instagram @yamigautam

मैं मां बनने के बावजूद वो मुकाम खुद के लिए हासिल कर सकती हूं. भगवान ने मुझे मां बनाया, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. वो मेरे लिए एक ब्लेसिंग है.

Photo: Instagram @yamigautam

फिल्म 'आर्टिकल 370' की मैं शूटिंग कर रही थी, तब मैं प्रेग्नेंट थी. और मैं डर रही थी, लेकिन मेरी मां ने मुझे संभाला और समझाया भी. 

Photo: Instagram @yamigautam

अगर आप मेडिकली काम करने के लिए ओके हो तो आपको प्रेग्नेंसी में काम करना चाहिए. मेहनत करनी चाहिए. अपने सपनों को पूरा करना चाहिए, मैंने किया है.  

Photo: Instagram @yamigautam