11 Sept 2025
Photo: Instagram/@yamigautam
यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इंडस्ट्री में लंबे समय से कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का ट्रेंड चल रहा है. अब इसपर यामी ने बात की है.
Photo: Instagram/@yamigautam
यामी हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने कॉस्टमेटिक सर्जरी और 'चाकू के नीचे' जाने पर अपने विचार रखे. एक्ट्रेस ने कहा कि सिर्फ आलू प्याज को चाकू के नीचे होना चाहिए, इंसान को नहीं.
Photo: Instagram/@yamigautam
इवेंट में यामी गौतम ने कहा, 'मुझे लगता है कि अंडर द नाइफ सिर्फ आलू और प्याज को होना चाहिए.' एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि कई सेलेब्स कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहे हैं.
Photo: Instagram/@yamigautam
यामी ने इसपर कहा, 'मैं किसी को उपदेश देने वाली कोई नहीं होती. मैं किसी को सलाह देने वाली भी कोई नहीं होती. खासकर तब जब आप जनरल पब्लिक की बात कर रहे हों.'
Photo: Instagram/@yamigautam
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरे फैंस या जो कोई भी मेरी जर्नी को फॉलो कर रहा है, वो मुझे असलियत, गलती करने वाली और अपने आप के जैसी रहने वाली के तौर पर ही देखता है.'
Photo: Instagram/@yamigautam
'ये मेरा पर्सनल मैसेज है. मैं किसी को उपदेश नहीं देना चाहती. जिसको जो खुशी दे, जिसको जो अच्छा लगे. हमें वो होना चाहिए जो हमें सबसे ज्यादा खुशी दे. आप खुश रहेंगे तो सब अच्छा लगेगा.'
Photo: Instagram/@yamigautam
यामी ने ये भी कहा कि वो आध्यात्मिक इंसान हैं. वो मानती हैं कि इंसान का जीवन मिलना बहुत अनमोल तोहफा है. ऐसे में सभी को अपने शरीर का ख्याल रखना चाहिए और उसे नेचुरल रखना चाहिए.
Photo: Instagram/@yamigautam