9 OCT 2025
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉडी बिल्डिंग जगत इस समय शोक की लहर में है. 'द हीमैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
महज 42 साल की उम्र में अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से एक्टर की मौत हुई है.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
साल 2005 में वरिंदर सिंह घुमन पहली बार मिस्टर जालंधर चुने गए थे. इसके बाद इसी साल उन्होंने अपने नाम मिस्टर पंजाब का टाइटल भी किया था.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
बता दें कि वरिंदर ने 2009 में मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वो पहले भारतीय बॉडी बिल्डर हैं. जिन्हें IFBB Pro कार्ड मिला.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
इसके अलावा साल 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रलिया ग्रां प्रिक्स में सफलता हासिल की. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और भारतीय टीम का नेतृत्व किया है.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
वरिंदर घुमन बॉडी बिल्डिंग के अलावा कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों मे एक्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड के भाई जान और सुपरस्टार सलमान खान समेत कई बड़े सितारों के साथ भी काम किया है.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
साल 2008 में सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म युवराज से उन्हें हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी पहचान दिलाई थी. इस फिल्म में उनका दमदार रोल था.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
2012 में आई पंजाबी फिल्म कब्बड़ी वन्स अगैन में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. वहीं हिंदी फिल्म Roar (2014) में भी उन्हें देखा गया. इसके बाद 2019 में ‘मरजावां’ में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
वरिंदर वे दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माने जाते थे और भारत के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में एक प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. साल 2023 में वो टाइगर-3 में नजर आए थे.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
वरिंदर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सलमान खान ने मुझसे कहा था कि मैंने बॉडी बिल्डर बहुत देखे लेकिन तेरे जैसा कोई नहीं देखा. जब मैंने उन्हें अपना लैग दिखाया तो उन्होंने अपने फिजियो से कहा, ये तुझे दबा लेगा तेरी जान चले जाएगी.'
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
बता दें कि वरिंदर, जालंधर में अपना एक डायरी फॉर्म भी चलाते थे. उनके पास 100 से ज्यादा मवेशी हैं. वरिंदर के दादा हॉकी प्लेयर थे और पिता भूपिंदर सिंह कबड्डी खेलते थे.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman
कुछ महीने पहले ही एक्टर ने 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था.हालांकि उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी.
Photo: Instagram/@veervarindersinghghuman