तलाक को नहीं बीता साल, दूसरी शादी के पीछे पड़ा परिवार? एक्ट्रेस बोली- बेटी का ख्याल...

27 DEC 2025

Photo: Instagram @Shubhangiatre

44 साल की टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का तलाक 2025 में फाइनल हुआ था. इसी साल उनके एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे का निधन भी हो गया था. 

शुभांगी की दूसरी शादी

Photo: Instagram @Shubhangiatre

शुभांगी जब पति से अलग हुई थीं, उनकी शादी को 19 साल हो चुके थे. उनकी पूरी कोशिश के बावजूद ये रिश्ता टूट गया. कपल को एक बेटी आशी भी है. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

लेकिन शुभांगी उस टूटे रिश्ते के दर्द को अभी तक भुला नहीं पाई हैं. उनका परिवार चाहता है कि वो दूसरी शादी करके फिर से जिंदगी की नई शुरुआत करें. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

लेकिन शुभांगी इस वक्त सिर्फ अपनी बेटी को अपना समय देना चाहती हैं. शुभांगी बताती हैं कि वो महादेव को बहुत मानती हैं, और जिंदगी में बस शांति चाहती हैं.  

Photo: Instagram @Shubhangiatre

शुभांगी ने विक्की लालवानी से बातचीत में कहा कि- पता नहीं अभी तो ऐसा कुछ नहीं है दिमाग में. मैं खुद पर कुछ फोर्स नहीं करना चाहती. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

मेरी बहनें कहती हैं कि दूसरी शादी कर लो. लेकिन नहीं, फिलहाल तो मेरा फोकस मेरी बेटी आशी पर है. मैं उसका ख्याल रखना चाहती हूं. मैं महादेव में बहुत मानती हूं, ये शांति वहीं से आती है. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

बातचीत के दौरान शुभांगी ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने अकेले ही अपनी लड़ाईयां लड़ी हैं. वो बोलीं- फैमिली का पूरा सपोर्ट मेरे पास है. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

लेकिन कुछ लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होती हैं. उन चीजों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैं. मैं बहुत ग्रेटफुल हूं. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre

शुभांगी ने बतााया कि एक वक्त आता है जब आप लोगों से एक्सपेक्ट करना छोड़ देते हो. आपकी लड़ाई है आपको ही लड़ना है आपको ही ओवरकम करना है. 

Photo: Instagram @Shubhangiatre