राधिका आप्टे को शाहरुख खान ने अचानक क्यों किया फोन? एक्ट्रेस ने बताई वजह

20 DEC 2025

Photo: Instagram/@radhikaofficial

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक्टिंग और उनके रोमांटिक अंदाज का हर कोई दीवाना है. इसी वजह से दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं.

SRK पर बोलीं राधिका आप्टे

Photo: Instagram/@Iamsrk

आम ही नहीं बल्कि सिनेमाजगत से जुड़ी कई हस्तियां भी शाहरुख के चार्म की दीवानी हैं. अब इसमें एक नाम राधिका आप्टे का भी जुड़ गया है.

Photo: Instagram/@Iamsrk

एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी किंग खान के अंदाज की मुरीद हैं. खुद को शाहरुख की फैन बता चुकीं राधिका ने एक्टर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

Photo: Instagram/@radhikaofficial

Mashable India से बात करते हुए राधिका आप्टे ने कहा, 'मैं एक दिन होटल में खाना खा रही थी. उस दिन फोन पर एक मिस कॉल आया. मैं उसे उठा नहीं सकी.'

Photo: Instagram/@radhikaofficial

'उसके बाद मुझे रवि का एक मैसेज भी आया (srk bodyguard) कि राधिका मैं शाहरुख खान प्लीज कॉल मी बैक.'

Photo: Instagram/@Iamsrk

एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे लगा ये प्रैंक होगा, फिर मैंने एजेंड को फोन किया कि शाहरुख का नंबर भेज दो. जब नंबर मिला तो वो वह नंबर ही था, जिससे फोन आया था.'

Photo: Instagram/@radhikaofficial

'उसके बाद मैंने शाहरुख खान को कॉल लगाया. SRK ने कहा, 'मैंने आपकी फिल्म 'अंधाधुन' देखी. आपका काम मुझे काफी पसंद आया, मैंने सिर्फ ये कहने के लिए कॉल लगाया था.'

Photo: Instagram/@radhikaofficial

राधिका आप्टे ने कहा, 'उसके बाद मेरी मुलाकात शाहरुख खान से एक पार्टी में हुई. सुबह 5 बजे. वो मेरे पास आए और उन्होंने आधे घंटे तक मुझसे बात की. वो काफी स्वीट है.'

Photo: Instagram/@radhikaofficial

वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका आप्टे इन दिनों फिल्म 'साली मोहब्बत' और 'रात अकेली है 2' में नजर आ रही. दोनों ही फिल्में ओटीटी पर है.

Photo: Instagram/@radhikaofficial