29 July 2025
PHOTO: Instagram @teamdiship
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैन्स का फेवरेट शो है. हाल ही में शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें एक्टर्स ने कई सवालों के जवाब दिए.
PHOTO: Instagram @teamdiship
शो में 'जेठालाल' का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी ने बताया कि आखिर क्यों वो शो से जुड़े हुए हैं. क्या वजह है जो लोकप्रिय होने के बावजूद उन्होंने शो नहीं छोड़ा.
PHOTO: Instagram @teamdiship
वो कहते हैं- हंसी सबसे अच्छी दवा है. मुझे बहुत बड़े-बड़े एक्टर मिले हैं, जिन्होंने मेरा हाल पूछा. मैंने कह दिया कि सर बस नौकरी चल रही.
PHOTO: Instagram @teamdiship
'तो उन्होंने मुझसे कहा कि भाई हर एक्टर को आपके जैसी नौकरी मिले. मैं सोचता हूं कि कितने बड़े-बड़े एक्टर हैं, जिनके पास स्किल्स हैं, लेकिन काम नहीं है.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
'भगवान ने आज हमें ऐसा काम दिया है कि आप पूरी दुनिया में अपना हुनर दिखा सकते हैं. खुशियां बांट सकते हैं. आज के जमाने में किसी के पास एक-दूसरे से बात करने का टाइम नहीं है.'
PHOTO: Instagram @teamdiship
'इतनी बिजी लाइफ हो गई है हमारी. जब कोई अनजान आदमी आता है और आपको देखकर उसके चेहरे पर स्माइल होती है. ये भगवान की कितनी बड़ी कृपा है कि उन्होंने हमें ऐसा काम दिया.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
'तो इसको ठुकरा कर कहां जाएंगे भाई. अगर इसको ठुकरा कर जाएंगे, तो ये बेवकूफी हो जाएगी.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi