मां की मौत या राजनीति, बॉलीवुड से क्यों गायब हैं गोविंदा? भांजी ने बताई वजह 

3 Dec 2025

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

90 के दशक का एक समय था जब बॉलीवुड में गोविंदा का बोलबाला था. लेकिन अब वो इंडस्ट्री में कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं.

गोविंदा के करियर पर बोलीं रागिनी 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

आखिर क्या वजह है जो गोविंदा बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. विक्की लालवानी के पाडकॉस्ट में गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने इस पर बात की. 

PHOTO: Instagram @govinda_herono1

रागिनी से पूछा गया कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लेकिन गोविंदा क्यों नहीं नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Instagram @iraginikhanna

रागिनी ने कहा कि मां की मौत के बाद चीची मामा टूट गए थे. दूसरी बात ये है कि वो चार-चार शिफ्ट में काम कर रहे थे. उन्होंने एक बार में 75 फिल्में साइन की हैं. 

PHOTO: Instagram @iraginikhanna

मुझे ऐसा भी लगता है कि एक कलाकार को अपनी शर्तों पर काम करना चाहिए ना की किसी के फोर्स करने पर. तो अगर आज वो काम नहीं करना चाहते हैं, तो वो अपनी जगह ठीक हैं.

Video: Instagram @iraginikhanna

क्योंकि उन्होंने अपने समय पर बहुत काम किया. उन्होंने हर सक्सेस देखी है. उन्होंने वो सारी चीजें एक्सपीरियंस की हैं, जो आज के स्टार्स सोच भी नहीं सकते. 

PHOTO: Instagram @iraginikhanna

रागिनी ने कहा कि अगर किसी का पेट भर गया है, तो इसमें गलत क्या है. आपको एक स्ट्रगलर की तरह काम क्यों करना है. वो सपोर्टिंग पार्ट नहीं करना चाहते हैं. 

PHOTO: Instagram @iraginikhanna

रागिनी से पूछा गया कि क्या वो फिल्म सेट की तरह घर के फंक्शन पर लेट आते थे, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. वो उस टाइम बहुत बिजी चल रहे थे.

Video: Instagram @iraginikhanna