कौन हैं तान्या मित्तल के Ex बॉयफ्रेंड बलराज सिंह? इंफ्लुएंसर पर लगाए आरोप, खोली पोल

3 Sep 2025

PHOTO: Instagram @talkwithbalraj

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की वो कंटेस्टेंट्स बन चुकी हैं, जिनकी हर जगह बात हो रही है. चाहें पॉजिटिव हो या निगेटिव हर हेडलाइन में उनका नाम है. इस बीच उनके एक्स बॉयफ्रेंड की चर्चा हो रही है.

कौन हैं बलराज सिंह?

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

जब से तान्या मित्तल ने बिग बॉस में एंट्री ली है, तब से बलराज सिंह नाम का एक शख्स लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शख्स का दावा है कि तान्या उन्हें डेट कर रही थीं.

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

बलराज यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके तान्या पर कई आरोप भी लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शो में तान्या जितनी भी कहानियां सुना रही हैं, सब झूठी हैं. 

PHOTO: Instagram @talkwithbalraj

बलराज ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि तान्या उनकी फैन हुआ करती थीं. लेकिन वो फेक थीं. इसलिए उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया. 

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

बलराज का कहना है कि तान्या लोगों की इंसल्ट करती हैं और उन्हें जो चाहिए होता है. वो उसे पाकर रहती हैं.

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

अगर बात करें तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड होने का दावा करने वाले बलराज सिंह की तो वो यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

PHOTO: Instagram @talkwithbalraj

वहीं यूट्यूब पर 82,000 सब्सक्राइबर हैं. बलराज सिंह का दावा कितना सच है या झूठ ये देखने वाली बात होगी. 

PHOTO: Instagram @talkwithbalraj