कौन हैं PAK एक्टर वहज अली? जिनके शो पर दिखाया गया मैरिटल रेप, हुआ बवाल

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी शो 'तेरे बिन' को लेकर हंगामा चल रहा है. इस शो में मैरिटल रेप सीन की तरफ इशारा किया गया था. इससे फैंस बेहद नाराज हो गए हैं.

कौन हैं PAK एक्टर वहज अली?

शो के हीरो मुरतसिम को अपनी बीवी मीरब पर जुल्म ढाते दिखाया जा रहा है. मारपीट से शुरू हुई कहानी अब मैरिटल रेप तक आ पहुंची है.  'तेरे बिन' के लीड एक्टर वहज अली और युमना शेख हैं.  

जानते हैं कि जिस शो को लेकर लोगों के अंदर इतना गुस्सा है. उसके लीड एक्टर वहज अली कौन हैं. एक्टर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं. 

एक्टर ने 2015 में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो इश्क इबादत से की थी. इससे पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था. 

एक्टिंग में नाम कमाने से पहले वो समा टीवी में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यसूर काम करते थे. इसके बाद उन्होंने जियो टीवी में प्रोड्यूसर की पोस्ट पर काम किया. 

वहज अली ने मल्टीमीडिया आर्ट्स में मास्टर्स किया हुआ है. उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो सिविल सर्विस जॉइन करें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना रुख किया.

अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले वहज रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता भी हैं. 

2016 में वहज की शादी सना फारूक के साथ हुई थी. दोनों की पांच साल की बेटी है, जिसका नाम अमीराह है. 

वहज अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से वहज ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि इंडिया में भी काफी फेमस हैं. 

Read Next