4 JAN 2026
Photo: Instagram/@tinarijhwani
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने नए साल के मौके पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने सगाई कर ली है.
Photo: Instagram/@BeingSalmanKhan
अयान की मंगेतर का नाम टीना रिझवानी है. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने सगाई कर ली.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
अयान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सगाई की खबर शेयर की वैसे ही हर तरफ से दोनों को बधाई मिलने लगी. चलिए आपको बताते हैं कि सलमान की होने वाली बहू टीना कौन हैं.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
जानकारी के मुताबिक टीना रिझवानी मुंबई में ही रहती हैं. वो बिजनेस मैनेजमेंट और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़ी हुई हैं.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
सबसे खास बात ये है कि अयान ने 2022 में जिस ब्लू एडवाइजरी के नाम से एक बिजनेस मैनेंजमेंट कंपनी शुरू की थी, उसी में टीना काम करती हैं.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
टीना फिलहाल इसी कंपनी में हेड ऑफ कम्युनिकेशन की पोस्ट पर काम कर रही हैं. करीब 10 सालों से वो इस फील्ड से जुड़ी हुई हैं. इस कंपनी में वो 2024 में जुड़ी थी.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
पढ़ाई की बात करें तो टीना ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढाई की है. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने बिजनेस एंड मार्केटिंग की फील्ड में काम करना शुरू कर दिया था.
Photo: Instagram/@tinarijhwani
अयान से सगाई के बाद अब उनका नाम हर जगह सुर्खियों में है. मलाइका अरोड़ा, जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई बड़े सितारों ने टीना को बधाई दी है.
Photo: Instagram/@tinarijhwani