रैम्प पर बुलाकर किया लाड़, कौन हैं ये बच्चा, जिसे सुष्मिता मानती हैं अपना बेटा

6 OCT 2025

Photo: Screengrab

सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं- रेने और अलीसा, ये तो सब जानते हैं, लेकिन उनका एक बेटा भी है, ये आपको पता है?

सुष्मिता का 'बेटा' कौन?

Photo: Instagram @sushmitasen47

हालांकि ये उनका अडॉप्टेड नहीं बल्कि गॉड सन है. मतलब जिसे वो बेटे जैसा मानती हैं, और हर मुसीबत में उसके साथ खड़ी हैं. 

Photo: Screengrab

हाल ही में एक वीडियो सामने आया जहां सुष्मिता अपने गॉड सन Amadeus से सबको इंट्रोड्यूस कराती दिखीं.

Photo: Screengrab

सुष्मिता ने रैम्प वॉक के बाद अमेड्यूस को सबके सामने बुलाया और लाड़ किया. वहीं साथ खड़ी मॉडल से इंट्रोड्यूस भी कराया. 

Photo: Screengrab

अमेड्यूस को लेकर भी पहले कहा गया था कि सुष्मिता ने दो बेटियों के बाद एक बेटे को अडॉप्ट किया है. हालांकि ये उनकी दोस्त श्रीजया के बेटे हैं. 

Photo: Instagram @sushmitasen47

इसका खुलासा खुद सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर कर किया था कि इसे पाने के लिए अलीसा ने 9 महीने तक हर दिन दुआ मांगी थी. 

Photo: Instagram @sushmitasen47

मालूम हो कि सुष्मिता ने 24 की उम्र में साल 2000 में रेने को गोद लिया था, वहीं अलीसा को 2010 में जब एक्ट्रेस 34 साल की थीं. 

Photo: Instagram @sushmitasen47