कौन हैं ये हसीनाएं जो सलमान के शो में वाइल्ड कार्ड बन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?

1 OCT 2025

Photo: Instagram @shikhamalhotraofficial, @tiakarofficial

सलमान खान का शो 'बिग बॉस' ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देता है. हर हफ्ते शो में कुछ ऐसा घटता रहता है जिसे देखने में रोमांच बढ़ता है.

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो में पहले वाइल्ड कार्ड बनकर आए शहबाज बदेशा घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. अब घरवालों के साथ दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी जुड़ने वाले हैं.

Photo: Screengrab

बिग बॉस के घर में सिंगर ट्विंकल दीपन कर, जिन्हें टिया कर के नाम से जाना जाता है, वो वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आने वाली हैं.

Photo: Instagram @tiakarofficial

उनके साथ एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा भी वाइल्ड कार्ड बनकर घरवालों के साथ शामिल होने वाली हैं. दोनों कंटेस्टेंट्स शो में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाने वाली हैं.

Photo: Instagram @shikhamalhotraofficial

शिखा मल्होत्रा और टिया कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दोनों के हजारों फॉलोअर्स भी हैं. जहां टिया अपनी सिंगिंग से फैंस का दिल जीतती हैं.

Photo: Instagram @tiakarofficial

वहीं शिखा अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वो अपने बोल्ड अंदाज से भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.

Photo: Instagram @shikhamalhotraofficial

टिया कर रियलिटी शो इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि वो शो की विजेता तो नहीं बन पाई, लेकिन उनकी सिंगिंग स्किल्स को हर किसी ने पसंद किया है.

Photo: Instagram @tiakarofficial

वहीं बात करें शिखा मल्होत्रा की, तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई छोटी फिल्मों में भी काम किया है.

Photo: Instagram @shikhamalhotraofficial