6 JULY 2025
Credit: Instagram
रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म का फर्स्ट लुक उनके 40वें जन्मदिन पर जारी किया गया. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अर्जुन होंगी, जो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
सारा साउथ की फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस रही हैं. वो महज 20 साल की ही हैं, लेकिन अपने काम से करोड़ों फैंस का दिल जीत चुकी हैं.
सारा का बॉलीवुड डेब्यू रणवीर सिंह के साथ हो रहा है, जो उनसे उम्र में भी 20 साल बड़े हैं. दोनों पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आएंगे. फर्स्ट लुक में भी इसकी झलक दिखी है.
सारा फेमस और हाईएस्ट पेड चाइल्ड एक्ट्रेस रही हैं. वो जब नन्ही सी थीं तभी से फिल्म्स और विज्ञापन करती आ रही हैं. 5 साल की उम्र तक वो 100 से ज्यादा ऐड्स कर चुकी थीं.
2011 में आई Deiva Thirumagal तमिल फिल्म से सारा ने डेब्यू किया था. तब वो महज 6 साल की थीं. उनकी एक्टिंग सभी को खूब पसंद आई थी.
इसके बाद सारा ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एक थी डायन, 404, जज्बा, सैवम, जैसी फिल्में कीं. वो पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार तक निभा चुकी हैं.
सारा एक्टिंग फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो सीक्रेट सुपरस्टार और थलाईवी फिल्म फेम एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. सारा के वर्क प्रोजेक्ट्स को उनकी मां सान्या अर्जुन संभालती हैं.
अब सारा चाइल्ड एक्ट्रेस नहीं रही हैं, वो आदित्य धार की फिल्म धुरंधर से मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने की नई शुरुआत कर रही हैं.
धुरंधर उनके करियर में बेहद अहम साबित हो सकती है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. देखना होगा कि सारा क्या कमाल करती हैं!