सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया. ट्रेलर एक्शन के साथ डायलॉगबाजी से पैक्ड था.
लेकिन हर किसी की नजरें उस सीन पर टिकी रह गईं, जब टॉवल लपेटकर कटरीना एक लड़की के साथ फुल जोश और स्वैग में फाइट करती दिखीं.
लेकिन तौलिया लपेटकर कटरीना संग भिड़ने वाली लड़की आखिर कौन है? फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं. तो चलिए बिना देर करे बताते हैं.
कटरीना के साथ दिखी लड़की एक पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस है, जिसका नाम मिशेल ली (Michelle Lee) है.
मिशेल एक्ट्रेस होने के साथ एक ट्रेंड मार्शियल आर्टिस्ट और स्टंटवुमन भी हैं. वो हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना धुआंधार एक्शन दिखा चुकी हैं.
मिशेल ने 'बुलेट ट्रेन', 'वेनम', 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन', 'सुसाइड स्क्वॉड' , 'एविल 6' जैसी फिल्मों में काम किया है. अब सलमान की टाइगर 3 के साथ वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
मिशेल की एक क्यूट बेटी भी है, जिसके साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं.
IndiaForum को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म का हिस्सा बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया था.
उन्होंने कहा था- फिल्म के एक सीन में मैंने अहम रोल प्ले किया है. शूटिंग के समय बहुत मजा आया. उन्होंने बहुत अच्छा सेट बनाया था. मैंने कटरीना के साथ शूट किया. वो शानदार, क्लासी और बेहद गॉर्जियस हैं.
टाइगर 3 की बात करें तो फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं. फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.