धनश्री को भूल आगे बढ़े युजवेंद्र, कौन है मिस्ट्री गर्ल? विवेक ओबेरॉय ने दिखाई झलक

9 MAR 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और यूट्यूबर एक्ट्रेस धनश्री के तलाक की खबरें कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच युजवेंद्र की नई लव इंटरेस्ट का नाम भी सामने आ रहा है. 

कौन हैं महवाश?

कहा जा रहा है कि वो आरजे महवाश को डेट कर रहे हैं. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को देखने एक्टर विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे, स्टेडियम से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. 

शेयर की एक वीडियो में युजवेंद्र के साथ मिस्ट्री गर्ल आरजे महवाश बैठी दिखीं. दोनों की लंबे समय से डेटिंग की चर्चा चल रही हैं. फोटोज देखते-देखते ही वायरल हो गईं.

हालांकि, शुरू में ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें पहचानने में देर नहीं लगाई. ये फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.

आरेज महवाश दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन का भी काम करती हैं. वो अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. 

सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है, और उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. 

खबरे हैं कि महवाश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन किसी वजह से वो कर नहीं पाईं. वो सेक्शन 108 नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

हालांकि इससे पहले ही महवाश युजवेंद्र को दोस्त बताते हुए रिश्ते से इनकार कर चुकी हैं, लेकिन दोनों का अक्सर साथ स्पॉट होना अफेयर की अटकलों को हवा दे रहा है. 

बता दें, युजवेंद्र और आरजे महवाश तब चर्चा में आए थे जब उन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर और उसके बाद एक और पार्टी में साथ देखा गया था.