17 Jan, 2023
(PC: Neeru Bajwa Instgaram)
3 बच्चों की मां है वो एक्ट्रेस, जिसे देखकर फिसले कपिल शर्मा
कपिल शर्मा को आपने कई बॉलीवुड डीवाज संग फ्लर्ट करते देखा होगा. लेकिन अब कपिल का दिल पंजाबी एक्ट्रेस को देखकर फिसल गया है.
कपिल के शो में पंजाब की फेमस एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी फिल्म Kali Jotta को प्रमोट करने पहुंचीं.
नीरू बाजवा संग कपिल ने खूब मस्ती-मजाक किया. कपिल एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करते दिखे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस पंजाबी एक्ट्रेस को देखकर कपिल शर्मा का दिल फिसलता दिखा, वो 3 बच्चों की मां हैं.
नीरू बाजवा 42 साल की हैं. उनकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं. लेकिन उन्हें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
नीरू बाजवा पंजाब की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. खूबसूरती और फिटनेस में भी उनका कोई जवाब नहीं है.
42 की उम्र में उन्होंने जिस तरह खुद को फिट और फाइन रखा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
नीरू बाजवा बेहद ग्लैमरस हैं. उनकी अदाएं, स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस कमाल का है.
कपिल शर्मा और नीरू बाजवा को एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. सही कहा ना?
ये भी देखें
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल
4 बच्चों की नैनी संग करोड़पति यूट्यूबर का रोमांस, चौंके लोग, फैंस बोले- पत्नियां कहां हैं?
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos