26 DEC 2025
Photo: Instagram @pawansingh999
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में एक फिल्म के मुहुर्त पर दिखे, जहां उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखाई दीं.
Photo: Instagram @pawansingh999
दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल हुईं तो इसे देख यूजर्स के बीच चर्चा शुरू होने लगी कि आखिर ये हसीना कौन है जो पवन के साथ दिखी.
Photo: Instagram @pawansingh999
पवन सिंह जल्द ही समर सिंह एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ एक नई हीरोइन होंगी.
Photo: Instagram @pawansingh999
इस नई हीरोइन का नाम महिमा सिंह है. जो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @mahima_singh_16
तस्वीर में पवन महिमा के कंधे पर हाथ रखे खड़े दिखाई दिए. दोनों का क्लोज बॉन्ड फैंस को भी इम्प्रेस कर गया.
Photo: Instagram @pawansingh999
महिमा सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव और विजय चौहान के साथ कई गानों में नजर आ चुकी हैं. उनका हाल ही में जारी 1600 के साड़ी गाना खुब हिट हुआ था.
Photo: Instagram @mahima_singh_16
अब उन्हें पावर स्टार के साथ फिल्म करने का मौका मिल रहा है. वो खुद अपने इसे अपने करियर का अहम पड़ाव मानती हैं.
Photo: Instagram @mahima_singh_16
महिमा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं, उन्हें 9 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी गानों पर खूब रील्स बनाती हैं.
Photo: Instagram @mahima_singh_16