कंधे पर रखा हाथ... पवन सिंह संग दिखा क्लोज बॉन्ड, कौन है ये हसीना? 

26 DEC 2025

Photo: Instagram @pawansingh999

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में एक फिल्म के मुहुर्त पर दिखे, जहां उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखाई दीं. 

पवन की मिस्ट्री गर्ल कौन?

Photo: Instagram @pawansingh999

दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल हुईं तो इसे देख यूजर्स के बीच चर्चा शुरू होने लगी कि आखिर ये हसीना कौन है जो पवन के साथ दिखी.

Photo: Instagram @pawansingh999

पवन सिंह जल्द ही समर सिंह एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ एक नई हीरोइन होंगी.  

Photo: Instagram @pawansingh999

इस नई हीरोइन का नाम महिमा सिंह है. जो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @mahima_singh_16

तस्वीर में पवन महिमा के कंधे पर हाथ रखे खड़े दिखाई दिए. दोनों का क्लोज बॉन्ड फैंस को भी इम्प्रेस कर गया. 

Photo: Instagram @pawansingh999

महिमा सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव और विजय चौहान के साथ कई गानों में नजर आ चुकी हैं. उनका हाल ही में जारी 1600 के साड़ी गाना खुब हिट हुआ था. 

Photo: Instagram @mahima_singh_16

अब उन्हें पावर स्टार के साथ फिल्म करने का मौका मिल रहा है. वो खुद अपने इसे अपने करियर का अहम पड़ाव मानती हैं.  

Photo: Instagram @mahima_singh_16

महिमा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं, उन्हें 9 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी गानों पर खूब रील्स बनाती हैं.

Photo: Instagram @mahima_singh_16