कौन है ये हैंडसम हंक? इंजीनियरिंग छोड़ बना एक्टर, करण जौहर के शो से चमकेगी किस्मत?

10 June 2025

Credit:  Instagram

करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' ऑन एयर होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में टीवी और फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. 

कौन है ये हैंडसम हंक?

शो में शामिल होने वाले 20 कंटेस्टेंट्स में एक्टर साहिल सलाथिया का नाम भी शामिल है. तो आइए जानते हैं कि साहिल आखिर कौन हैं और क्या करते हैं?

साहिल सलाथिया जम्मू के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1990 में जम्मू में हुआ था. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 

कम ही लोग जानते हैं कि साहिल ने इंजीनियरिंग में डिग्री ली है. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू की थी.

साहिल ने फिर मॉडलिंग वर्ल्ड में कदम रखा. उन्होंने मिस्टर एशिया में भी पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी. 

मॉडलिंग में कामयाबी हासिल करने के बाद साहिल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने कई वेब शोज में भी काम किया, जिसमें 'हनीमून फोटोग्राफर' , 'पानीपत', 'कौन बनेगी शिखरवती' शामिल हैं. 

एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा साहिल को फैशन में भी काफी दिलचस्पी है. वो अपने बोल्ड फैशन के लिए जाने जाते हैं. 

हालांकि, साहिल को अपने करियर में अब तक वो मुकाम और फेम नहीं मिला है, जिसकी हर आर्टिस्ट को चाहत होती है. ऐसे में करण जौहर का शा 'द ट्रेटर्स' साहिल के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.