सोर्स- इंस्टाग्राम
कौन है कियारा का छोटा भाई? लुक्स में देता है होने वाले 'जीजू' सिद्धार्थ को टक्कर
4 February 2023
कौन है कियारा का भाई?
कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दोनों ही 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे. मेहमान राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शादी की रस्में बस शुरू होने को हैं. कियारा जब परिवार के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो साथ में इनके छोटे भाई को भी स्पॉट किया गया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कियारा, अपने छोटे भाई मिशाल आडवाणी से बहुत प्यार करती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अक्सर ही दोनों की बॉन्डिंग्स सोशल मीडिया पर बखूबी नजर भी आती है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कियारा की ही तरह मिशाल क्यूटनेस में नंबर 1 हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
होने वाले जीजू सिद्धार्थ को लुक्स में कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फिट बॉडी, क्लीन शेव लुक्स और ऑनप्वॉइंट फैशन स्टाइलिंग में मिशाल और सिद्धार्थ का कॉम्पिटीशन चलता रहता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मिशाल के करियर पर बात करें तो पेशे से वह म्यूजीशियन, रैपर और कंपोजर हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मिशाल की उम्र 27 साल है और इतनी कम उम्र में वह अपनी फील्ड में काफी पॉपुलर हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...