3 DEC 2025
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
कहते हैं कि अगर टैलेंट हो तो फिर इंसान को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. कश्मीर में पले-बढ़े सिंगर फहीम अब्दुल्ला इसकी जीती-जागती मिसाल हैं.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
फहीम अब्दुल्ला आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनके गाने रील वीडियो में छाए रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे इश्क में' में फहीम ने 'आवारा अंगारा' सॉन्ग गाया है, जिसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.
Video: Instagram @faheemabdullahworld
उनका ये गाना हिट साबित हुआ है. लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनकी रूहानी आवाज और दमदार गायकी ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Video: Instagram @faheemabdullahworld
मगर कश्मीर से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना फहीम अब्दुल्ला के लिए आसान नहीं था. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे सिंगर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
फहीम अब्दुल्ला सिंगर, सॉन्गराइटर, शायर, डायरेक्टर और इवेंट मैनेजर भी हैं. बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू से पहले ही उन्होंने कई ऐसे गाने गाए, जो सुपरहिट हुए.
Video: Instagram @faheemabdullahworld
उनके गाने 'इश्क', 'झेलम', 'गल्लां', 'ए याद', 'जुदाई', 'तेरा होना', 'आंखें', 'हम देखेंगे' रिलीज के साथ ही वायरल हो गए. उनके कई गानों पर मिलियन में व्यूज हैं.
Video: Instagram @faheemabdullahworld
फहीम के गाने तो हिट हुए लेकिन फैंस के बीच उनकी पहचान नहीं बन पाई. मगर 'सैयारा' फिल्म के टाइटल ट्रैक ने फहीम को रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया.
Video: Instagram @faheemabdullahworld
दरअसल, जब वो म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए अपने एक पुराने साथी अरसलान निजामी संग मुंबई आए तो उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई, जो उस दौरान 'सैयारा' फिल्म के लिए गाने बना रहे थे.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
'सैयारा' का टाइटल ट्रैक फहीम को गाने का मौका मिला. इसे उन्होंने अपने खास साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज भी किया था.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
इस गाने ने उन्हें पूरे देश में सिंगर के तौर पर पहचान दी. उनकी किस्मत बदलकर रख दी.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld
फहीम के पास अब कई बड़े ऑफर्स हैं. उन्हें 'तेरे इश्क है' में एआर रहमान संग काम करने का मौका मिला, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है.
Photo: Instagram @faheemabdullahworld