11 JUNE 2025
Credit: Instagram
करण जौहर के शो द ट्रेटर्स इंडिया में करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन, अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल समेत आशीष विद्यार्थी भी गेम खेलते दिखाई देंगे.
ये गेम धोखा देने, उनसे बचने और अपनी किस्मत आजमाने का है. शो में कौन बाजी मारता है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल इस शो से आशीष भी अपना लक आजमा रहे हैं.
ये पहली बार होगा जब आशीष किसी रिएलिटी शो का हिस्सा होंगे. वो 90s की फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. वो कहो ना प्यार है, जिद्दी जैसी कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन हाल ही में वो एक्टिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा एक्टिव न रहते हुए सोशल मीडिया पर फूड व्लॉगर बन चुके हैं.
हालांकि आशीष ने 2024 में किल और आवेशम जैसी फिल्में भी कीं. लेकिन वो इनका बड़े पैमाने पर हिस्सा बनते नहीं दिखे.
एक्टर शहर-शहर जाकर नए स्वाद का जायका लेते, हर डिश को स्वाद से खाते और उनकी बारीकियां बताते ज्यादा दिखे. फैंस को उनका ये अंदाज भी बेहद पसंद आया.
अब 12 जून से प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले द ट्रेटर्स में उनका क्या नया रूप देखने को मिलता है ये तो वक्त ही बताएगा. यंग टीम के आगे वो कैसा परफॉर्म करते हैं देखना दिलचस्प होगा.
बता दें, आशीष आखिरी बार चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने 57 की उम्र में रुपाली बरुआ से दूसरी शादी रचाई थी. एक्टर की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
बताते चलें कि शो में हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट करण कुंद्रा को बताया जा रहा है. उनके बाद जैस्मिन भसीन का नाम लिस्ट में शामिल है.