9 Sep 2025
Photo: Instagram/@anyasinghofficial
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. बीते दिन ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है.
Photo: Yogen Shah
इस फिल्म में आन्या सिंह का भी दमदार अंदाज दिखेगा. जो पिछले 8 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत रही हैं.
Photo: Instagram/@anyasinghofficial
आन्या सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स कर फिल्मों में एंट्री ली थी. साल 2017 से लेकर आन्या ने अब तक 5 फिल्मों में काम किया.
Photo: Instagram/@anyasinghofficial
आन्या ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में YRF की फिल्म 'कैदी बैंड' से की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी.
Photo: Instagram/@anyasinghofficial
जब बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं मिला तो एक्ट्रेस ने ओटीटी की तरफ रुख किया और उनके लिए ये बेहतर साबित हुआ. आन्या ने 'नेवर किस योर बॉयफ्रेंड' में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई.
Photo: Yogen Shah
हालांकि इसके बाद उन्हें पूरे देशभर में पहचान साल 2023 में आई फिल्म 'स्त्री 2' मिली. ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म में उन्होंने बिट्टू के रोल में अपारशक्ति खुराना की गर्लफ्रेंड चीट्टी का रोल प्ले किया था.
Photo: Yogen Shah
इसके बाद उन्हें कोई बड़ी फिल्म साइन नहीं कि लेकिन अब वो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज में दिखाई देंगी. देखना दिलचस्प होगा कि वो इस सीरीज से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल होती है या नहीं.
Photo: Instagram/@anyasinghofficial
बता दें कि आन्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं. अपनी बिकिनी फोटोज के लिए वो ट्रोल भी हो चुकी हैं.
Photo: Instagram/@anyasinghofficial