फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
19 जनवरी 2023
पठान से है इन मोरक्कन कपल का कनेक्शन, दिखेंगे नहीं सुनाई देंगे
शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' का अरेबिक वर्जन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
पठान का अरेबिक वर्जन वायरल
इस वर्जन को मोरक्कन कपल और सिंगर्स ग्रीनी और जमीला ने गाया है. हम बता रहे हैं इनके बारे में.
उनका पूरा नाम अब्द अल फतह ग्रीनी और Jamila El Badaoui है. दोनों ने अगस्त 2022 में शादी की थी.
ग्रीनी और जमीला की मुलाकात शाहरुख खान से दुबई में हुई थी. दोनों पहले ही सुपरस्टार की फिल्मों के गाने गा चुके हैं.
2007 में ग्रीनी ने यंग टैलेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जिसमें वो सेकंड आए. 2011 में उन्हें बेस्ट यंग अरब सिंगर का अवॉर्ड मिला.
ग्रीनी मेना के इकलौते आर्टिस्ट हैं जिन्हें एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स 2011 में नॉमिनेशन मिला था.
2012 में ग्रीनी ने अपना पहला गाना आयेश हायातो रिलीज किया. 2013 में उनका दूसरा गाना Ya Khsartak fe Elayaly आया था.
Heading 2
हालांकि ग्रीनी को फेम शाहरुख खान की फिल्म फैन के गाने जबरा फैन को गाने से मिला था.
Heading 2
इसके बाद उन्होंने वाइफ जमीला संग शाहरुख की फिल्म रईस का गाना 'जालिमा' भी गाया.
Heading 2
ये भी देखें
नानी नीतू कपूर की कार्बन कॉपी हैं समारा, बदला अंदाज कैमरे में कैद, यूजर्स बोले- मेकअप...
कटरीना ने बेटे संग मनाया पहला क्रिसमस, शेयर की फोटो, साथ दिखे कूल डैड विक्की
'अनुपमा' की मां का डांस देख कायल हुए 'धुरंधर' रणवीर, पलाश मुच्छल ने भी कर डाली तारीफ
क्रिसमस पर पत्नी संग रोमांटिक हुए गौरव, बांहों में लेकर किया Kiss, हुए वायरल