45 साल बाद 'रंबा हो' गर्ल की धमाकेदार वापसी, छोड़ चुकी थीं बॉलीवुड, ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया 

30 Jan 2026

Photo: Instagram @kalpanaiyer

कल्पना को पहचाना?

अपने बोल्ड मूव्स के लिए फेमस एक्ट्रेस और डांसर कल्पना अय्यर हाल ही में एक पारिवारिक शादी में अपने 1981 में किए आइकॉनिक डांस नंबर ‘रंबा हो हो’ पर थिरकती नजर आईं. 

Photo: Instagram @kalpanaiyer

लगभग 45 साल बाद भी 69 की उम्र में उनकी एनर्जी और ग्रेस देखकर हर कोई हैरान रह गया. शादी के इस फंक्शन में मंच पर उनकी मौजूदगी ने साफ दिखा दिया कि उनका चार्म आज भी बरकरार है.

Photo: Instagram @kalpanaiyer

कल्पना ने खुद इस डांस का वीडियो शेयर कर लिखा- एक दोस्त ने मुझे ये वीडियो भेजा. ये कल रात का है और मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने ऐसा किया. 

Photo: Instagram @kalpanaiyer

कल्पना ने आगे लिखा कि- मैंने बहुत समय से डांस नहीं किया था, लेकिन ये शाम बहुत खास थी. एक्ट्रेस फिल्म अरमान के गाने ‘रंबा हो हो’ से रातोंरात स्टार बन गई थीं. 

Photo: Instagram @kalpanaiyer

ये गाना उस दौर के सबसे फेमस डांस नंबर्स में शामिल था. हाल ही में इस गाने को रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में रीमाइंड और री-इंट्रोड्यूस किया गया. 

Photo: Instagram @kalpanaiyer

इसके बाद एक बार फिर कल्पना अय्यर चर्चा में आ गईं. डांस के अलावा एक्ट्रेस ने अंजाम, तुम मेरे हो, जख्मी, डिस्को डांसर, खुद्दार जैसी कई फिल्मों में काम किया था. 

Photo: Instagram @kalpanaiyer

हालांकि कल्पना को खास तौर पर 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में संगीता और राजा हिंदुस्तानी में कजरी के किरदार के लिए याद किया जाता है. 

Photo: Screengrab

वो टीवी के फेमस शो चंद्रकांता में दम दमी माई के किरदार से भी पहचानी गईं. हालांकि कल्पना मिस इंडिया 1978 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं. और इसी साल मिस वर्ल्ड के लिए कंटेस्ट कर टॉप 15 में शामिल हो चुकी थीं. 

Photo: Screengrab

कल्पना अय्यर ने 1999 में बॉलीवुड छोड़ दिया था और इसके बाद वो दुबई शिफ्ट हो गईं और अपना होटल चलाया. उन्होंने कभी शादी नहीं की, हालांकि इसका बाद में उन्होंने अफसोस भी जताया. 

Photo: Screengrab

काफी समय तक दुबई में रहने के बाद कल्पना अय्यर अब भारत वापस लौट आई हैं. माना जा रहा है कि वो एक बार फिर सिनेमा में वापसी की कोशिश कर रही हैं.

Photo: Instagram @kalpanaiyer

Read Next