मुश्किल में 14 साल की शादी? जब तलाक पर एक्ट्रेस ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- कीचड़ उछालना...

28 OCT 2025

Photo: Instagram @ijaybhanushali

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं. अब टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले माही विज और जय भानुशाली के रिश्ते में दरार की चर्चा है. 

जब माही ने कही थी ये बात

Photo: Instagram @ijaybhanushali

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के 14 साल बाद जय और माही ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने तलाक की अर्जी भी डाल दी है. 

Photo: Instagram @mahhivij

बता दें कि कुछ महीने पहले भी माही और जय के तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने सेपरेशन की खबरों पर रिएक्ट भी किया था.

Photo: Instagram @mahhivij

तलाक की रिपोर्ट्स पर माही ने hauterrfly संग एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- अगर हमारा सेपरेशन हो रहा है या हो सकता है तो मैं लोगों को क्यों बताऊं?

Photo: Instagram @mahhivij

'तुम मेरे चाचा लगे हो या तुम मेरे वकील की फीस दोगे या तुम मेरा अच्छे से डिवोर्स कराओगे. '

Photo: Instagram @mahhivij

'मुझे लगता है कि इस चीज को इतना बड़ा क्यों बनाते हैं कि आपका सेपरेशन होने वाला है या डिवोर्स होने वाला है. '

Photo: Instagram @mahhivij

'मेरे कमेंट सेक्शन में लोग लिखते हैं कि माही तो डीसेंट है...जय ऐसा है. कुछ लिखते हैं जय तो अच्छा है माही ऐसी है.'

Photo: Instagram @mahhivij

'मैं ये पूछना चाहती हूं कि तुम लोग जो इतना जज कर रहे हो, तुम्हें क्या पता है? लोगों को लगता है कि डिवोर्स होने वाला है तो ये लोग अब एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे.' 

Photo: Instagram @mahhivij

'मुझे लगता है कि समाज में इस चीज को लेकर बहुत प्रेशर है. मेरा बस यही कहना है कि जियो और जीने दो. '

Photo: Instagram @mahhivij