1 Feb, 2023
उर्फी को किसने पीटा? आंख पर चोट- सूजे होंठ, बिगड़ा हुलिया देख लोग परेशान
उर्फी को क्या हुआ?
उर्फी जावेद हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं. लेकिन उर्फी का नया फोटो देखकर लोग परेशान हो रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
नए फोटो में उर्फी जावेद का हुलिया पूरी तरह से बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
उर्फी की आंख के नीचे गहरे रंग का निशान है, जिसे देखकर लग रहा है, जैसे किसी ने उन्हें पंच मारा है.
उर्फी के होंठ भी सूजे हुए हैं. उनके चेहरे का ग्लो भी फीका लग रहा है.
उर्फी ने अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने मुझे बुरी तरह पीटा है.
अब उर्फी की ऐसी हालत क्यों हुई है, ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन उनके बिगड़े हुलिए ने फैंस को परेशान कर दिया है.
फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उन्हें हुआ क्या है. आंख पर चोट का निशान कैसे पड़ा.
उर्फी की बात करें तो वो ग्लैमरस डीवा होने के साथ काफी बेबाक भी हैं. उर्फी हमेशा नो फिल्टर इमेज शो करती हैं.
यही वजह कि उन्होंने अपना बिगड़ा हुलिया भी छिपाया नहीं. पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना हाल बताया.
ये भी देखें
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी
'नन्हे राजकुमार काजू' से अबतक नहीं मिलीं भारती, हुईं उदास, बोलीं- जिंदगी में...