5 OCT 2025
Photo: Instagram/@HotstarReality
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार हुआ. सलमान खान ने हमेशा की इस बार भी जमकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई.
Photo: Instagram/@HotstarReality
इस बार सलमान खान ने कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और नेहल से सीधे सटीक सवाल किए.
Photo: Instagram/@HotstarReality
इस वीकेंड का वार में सबसे खास बात ये रही कि इस बार एक नहीं बल्कि 3 कंटेस्टेंट्स के आंखों से आंसू निकले. जिसमें तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक का नाम शामिल हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality
शो की शुरुआत में सलमान खान ने सबसे पहले मृदुल तिवारी को समझाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो शो में कहीं दिख भी नहीं रहे.
Photo: Instagram/@HotstarReality
इसके बाद सलमान खान उनसे कहते हैं कि वो घर के मुद्दों पर अपनी राय अब भी नहीं रख रहे हैं. मृदुल सलमान की बातों को सुनकर बहुत ज्यादा रोने लगते हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality
वहीं नेहल इस समय तान्या के पीछे पड़ी हुई हैं. जब सलमान नेहल और तान्या को आमने-सामने करते हैं तो दोनों के बीच बहस होती है. इसके बाद तान्या अपनी बात बताते हुए रोती हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality
बीते एपिसोड में अमाल और अभिषेक के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी. अमाल ने अशनूर पर कमेंट पास किया था. इस पर कुनिका ने अमाल पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया.
Photo: Instagram/@HotstarReality
हालांकि वीकेंड का वार में सलमान ने खुल्ला अमाल का सपोर्ट किया और कुनिका को जमकर सुनाया. सलमान की फटकार के बीच में अमाल भी फूटकर रोने लग जाते हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality