38 घंटे किया लगातार काम, दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाली डिमांड पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

14 june 2025

Credit: INSTAGRAM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहीं. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर उनकी कॉन्ट्रोवर्सी की हर तरफ चर्चा हुई.

लंबी शिफ्ट पर बोलीं वामिका

Credit: INSTAGRAM

दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग वाली बात पर हर किसी की नजर पड़ी. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से लगभग हर किसी का सपोर्ट मिला.

अब इस मामले पर 'भूल चूक माफ' एक्ट्रेस वामिका गब्बी का भी रिएक्शन सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है?

दरअसल  एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में 38 घंटे की शिफ्ट में काम करती थीं.

वामिका ने कहा- 'मॉर्डन लव मुंबई' और 'जुबली' की शूटिंग में जब मैं व्यस्त थीं तो उन्होंने इस दौरान लगातार 38 घंटे काम किया है.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं इसे खुशी-खुशी कर रही हूं क्योंकि यह मेरे करियर की शुरुआत है और मैं उत्साह से भरी हुई हूं. मुझे जो भी मिलता है, मैं उसे करने में खुश हूं.

वामिका गब्बी ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाली मांग पर कहा- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है. मैं जो भी कमाती हूं, वह पर्याप्त है. मैं आजाद हूं और मेरी कोई पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं है.

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वामिका अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर कॉमेडी, 'भूत बंगला' में दिखाई देंगी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तब्बू और परेश रावल भी हैं.