16 Nov 2025
Photo: Instagram @vahbz
टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अब एक बार फिर अपने तलाक पर बात की है. विवियन डीसेना संग शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस को अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है.
Photo: Instagram @vahbz
एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक के बाद लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर का टैग दे दिया. एक्ट्रेस का कहना है कि शादी में स्टेबिलिटी और फाइनेंशियल सिक्योरिटी देखने के लिए महिलाओं को बेइज्जत नहीं करना चाहिए.
Photo: Instagram @vahbz
Free Press Journal संग बातचीत में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने कहा- जब किसी महिला की शादी होती है, तो वो पहली चीज स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी देखती है.
Photo: Instagram @vahbz
'ये चीज किसी महिला को गोल्ड डिगर कैसे बना सकती है? आज कल के मर्द काफी खुशकिस्मत हैं, क्योंकि अब महिलाएं भी उतना ही अच्छा कमा रही हैं और बराबरी से हर चीज में हिस्सेदारी ले रही हैं.'
Photo: Instagram @vahbz
'मुझे इस चीज में कोई बुराई नहीं दिखती है. अगर लोगों को ऐसा लगता है कि एक स्टेबल और सिक्योर पार्टनर ढूंढने का मतलब गोल्ड डिगर है, तो ये उनकी गलतफहमी है. उन्हें दुनिया को सही ढंग से देखने की जरूरत है.'
Photo: Instagram @vahbz
एक्ट्रेस ने बताया कि आज कल कई आदमी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट महिलाओं का फायदा उठाने के कोशिश करते हैं. विक्टिम बनकर महिलाओं से पैसों की डिमांड करते हैं.
Photo: Instagram @vahbz
वाहबीज बोलीं- एक आदमी ने मेरे साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की थी. मुझे अप्रोच करने से पहले मेरी सारी डिटेल्स जान ली.
Photo: Instagram @vahbz
'उसने इमोशनल कार्ड प्ले किया और मैंने एक दो बार उसकी मदद भी की. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि ये सब सिर्फ पैसों के लिए है. उसकी मेरे घर समेत हर चीज पर नजर थी.'
Photo: Instagram @vahbz
तलाक के बाद प्यार ढूंढने पर एक्ट्रेस बोलीं- मैं पॉजिटिव हूं. मगर मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं कि दूसरी शादी से पहले अच्छे से समझ लेना. वरना सिंगल ही रहना.
Photo: Instagram @vahbz