20 Nov 2025
Photo: Instagram @vivekoberoi
एक्टर विवेक ओबेरॉय भारत छोड़कर दुबई जा बसे हैं. कोविड पेंडेमिक के समय पर ही विवेक ने अपने और अपने परिवार के लिए ये कदम उठा लिया था.
Photo: Instagram @vivekoberoi
विवेक ने यूट्यूब चैनल Owais Andrabi संग बातचीत में बताया- दुबई, एक बिजनेस फ्रेंडली जगह है. यहां का वातावरण भी अच्छा है. यहां आकर मैंने काफी पैसा कमाया है.
Photo: Instagram @vivekoberoi
अगर कोई व्यक्ति यहां आकर पैसा कमाना चाह रहा है तो उसको एक तो रूल्स फॉलो करने होंगे. लोकल कस्टम्स की चीजें सीखनी होंगी और कल्चर को समझना होगा.
Photo: Instagram @vivekoberoi
इसके अलावा उसको यहां कोई परेशानी नहीं होगी. किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. मेरे पापा ने मुझे सेल्स, अकाउंट्स को अच्छी तरह मैनेज करना सिखाया है.
Photo: Instagram @vivekoberoi
Forbes India की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक पहले से आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुए हैं. विवेक ने कहा- जब मैं 12-13 साल का था तो हर समर हॉलीडे मैं बिजनेस के प्रिंसिपल्स सीखता था.
Photo: Instagram @vivekoberoi
सीखता था कि किसी चीज को कैसे बेचना है और किस तरह से कस्टमर का फीडबैक लेना है और उसमें सुधार करने हैं. स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग का एक्स्पोजर मुझे बहुत पहले मिल चुका था.
Photo: Instagram @vivekoberoi
रियल एस्टेट में किस तरह इन्वेस्टमेंट्स करने हैं, मैं ये समझ चुका था. पर इसमें भी अगर आप सही लोगों के साथ काम कर रहे हो, तभी फायदे में रहोगे.
Photo: Instagram @vivekoberoi