TV पर नहीं मिली अहमियत, 5 साल बिना काम घर बैठा मशहूर एक्टर, मुश्किल से भरीं EMI

21 Dec 2025

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

टीवी का जाना-पहचाना चेहरा रह चुके विवान भटेना सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद किया है. 

एक्टर को आया गुस्सा

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

विवान ने बताया कि वो करीब 5 साल घर बैठे, जैसे-तैसे करके उन्होंने दूसरी जॉब्स करके पैसा कमाया और अपनी ईएमआई भरीं. 

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

विवान ने डिजिटल कमेंट्री संग बातचीत में कहा- मुझे एक सीरियल ऑफर हुआ था, जिसमें मुझे एक बड़े भाई का रोल दिया जा रहा था. 

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

सच बताऊं तो मुझे वो नहीं करना था. पर मैंने सोचा कि कर लेता हूं, कोई नहीं. मैं उनके ऑफिस गया. रिसेप्शन पर उनका एक फाइनेंस का बंदा बैठा था, वो फोन चला रहा था. 

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

मैं आया सामने, मैंने कहा कि हेलो सर, मैं विवान हूं और कॉन्ट्रैक्ट के लिए आया हूं. तो उसने बिना देखे वो कॉन्ट्रैक्ट फेंका मेरी तरफ. मेरे सामने गिरा वो कॉन्ट्रैक्ट.

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

तब मुझे अहसास हुआ कि मेरी कोई वैल्यू ही नहीं है. आज मैं नहीं रहूंगा तो कल कोई और आ जाएगा. हम लोगों की इतनी छोटी सी अहमियत है. 

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

मैंने सोचा कि मेरी ग्रोथ कहा है. मेरे दिमाग का शॉर्ट सर्किट हो गया और मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे टीवी छोड़ना है. वो पॉइंट पर मैंने छोड़ दिया.

Photo: Instagram @vivanbhathena_official

मैं उस समय टीवी पर डबल फिगर्स कमा रहा था. 5 साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे इस बीच एक जॉब करनी पड़ी जिससे मैंने अपनी ईएमआई भरी. 

Photo: Instagram @vivanbhathena_official