21 Dec 2025
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
एक्टर विवान भटेना ने टीवी से फिल्मों में कदम रख लिया है. एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
हाल ही में डिजिटल कॉमेंट्री संग बातचीत में विवान ने बताया कि इंडस्ट्री ने उनके काम की कभी वैल्यू नहीं की. इसलिए उन्होंने स्विच किया.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
विवान ने कहा- मैं अपने ईगो को इन बातों के आड़े नहीं आने देता हूं. एक बंदे ने मुझे कहा कि यार तू बी-ग्रेड एक्टर है.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
मैंने कहा कि बी यार बहुत बड़ी बात है. ए-ग्रेड में मतलब तुम शाहरुख खान हो. अगर उनके बाद मेरा नाम आता है तो बहुत बड़ी बात है मेरे लिए.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
आज मनोज बाजपेयी भी बी एक्टर हैं. वो फिल्मों में लीड कर रहे हैं तो अब वो बी प्लस एक्टर हो गए हैं. स्टार्स का डिफ्रेन्सिएशन खत्म हो चुका है.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
शाहरुख सर कहते हैं कि वो आखिरी सुपरस्टार हैं. इसके बाद नहीं बनेगा. अब लोग स्टार बनने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official
मुझे लगता है कि रणबीर कपूर के अंदर वो बात है जो स्टार बन सकते हैं, क्योंकि उनमें काफी पोटेंशियल नजर आती है.
Photo: Instagram @vivanbhathena_official