24 Oct 2025
Photo: Instagram @vishal.singh786
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई. इस शो में जिसने भी काम किया, हर कोई फैन्स के बीच पॉपुलर हुआ.
Photo: Instagram @vishal.singh786
सीरियल में जिगर का किरदार विशाल सिंह ने अदा किया था. वो काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं और विदेश में काम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @vishal.singh786
हाल ही में एक इंटरव्यू में विशाल ने सीरियल में नजर आने वालीं दोनों 'गोपी बहू' संग अपने रिश्ते और बॉन्डिंग पर बात की.
Photo: Instagram @vishal.singh786
विशाल ने कहा- जिया मानेक के साथ मैं रेगुलर टच में नहीं हूं. हालांकि, हम दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
Photo: Instagram @vishal.singh786
दोस्ती अभी भी है. बहुत सारी मेमोरीज हैं. पर हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए कोई नफरत या खराब भावना नहीं है.
Photo: Instagram @vishal.singh786
हम बस अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं. टेली मसाला संग बातचीत में विशाल ने कहा कि मैं देवोलीना के साथ टच में हूं.
Photo: Instagram @vishal.singh786
हम दोनों के बीच काफी क्लोजनेस और दोस्ती है. बिजी शिड्यूल के बावजूद हम दोनों स्पेशल वैल्यू एक-दूसरे के लिए होल्ड करते हैं.
Photo: Instagram @vishal.singh786