टॉयलेट क्लीनर बेचकर 'ब्रांड' बना एक्टर, खूब कमाया पैसा, खरीदा लग्जूरियस घर

26 AUG 2025

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

एक्टर विशाल मल्होत्रा ने कई फिल्में और टीवी शोज किए हैं लेकिन उनकी खास पहचान एक टॉयलेट क्लीनर का विज्ञापन कर बनी. 

कैसे ब्रांड बने विशाल? 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

इस ऐड को करने के पीछे की असली कहानी विशाल ने हिंदी रश से बातचीत में बताई. उन्होंने रिवील किया अपना नाम और पहचान बनाने के लिए ये करना जरूरी था. 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

विशाल ने इस विज्ञापन को हां तब कहा था जब वो शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म इश्क विश्क के कैरेक्टर मैम्बो के नाम से जाने जाते थे. 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

विशाल बोले- जब तक मैंने हार्पिक ऐड किया था मैं मैम्बो था, मैं वेताल था, मैं हिप-हिप हुर्रे का जॉन था. मैं बहुत सारे कैरेक्टर्स के नाम से जाना जाता था. 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

लेकिन जब मैंने टॉयलेट क्लीनर का विज्ञापन शुरू किया, मैं विशाल बन गया. क्यों? ऐड का स्क्रिप्ट क्या है? बेल बजती है... दरवाजा खुलता है और लेडी कहती है- अरे विशाल...

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

एक्टर आगे बोले- बस मेरा काम हो गया. मेरा सबसे बड़ा रीजन यही था कि मेरा जो नाम है वो नाम बन जाए. ब्रांड नेम बन जाए. ये बहुत जरूरी है. 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

आज मुझे मेरे नाम और कैरेक्टर के नाम दोनों से जाना जाता है. आज अगर वो बड़ा ब्रांड नहीं होता तो शाहरुख खान भी इसे क्यों करते?

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor

विशाल ने साथ ही बताया कि इससे मिले पैसों से उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में घर खरीद लिया. वो बोले- मुझे बहुत पैसा मिला. घर बना लिया वो भी बांद्रा में. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. 

Photo: Instagram @vishalmalhotra_actor