कभी मां ने किया घर घर काम, आज बेटा बना हीरो, स्ट्रगल यादकर बेटे के छलके आंसू

23 Sep 2025

PHOTO: Yogen Shah

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अपनी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड को लेकर सुर्खियों में हैं.

इमोशनल हुए विशाल 

PHOTO: Yogen Shah

फिल्म को Oscar के लिए नॉमिनेट किया गया है. 22 सितबंर को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई.

PHOTO: Yogen Shah

फिल्म स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. खास मौके पर विशाल ब्लैक कलर के डिजाइनर सूट में नजर आए.

PHOTO: Yogen Shah

पैपराजी फिल्म के हीरो को अपने कैमरे पर कैप्चर करने के लिए एक्साइटेड थे. वो कैमरे पर पोज दे रहे थे.

PHOTO: Yogen Shah

फोटो सेशन दौरान के अचानक वो भावुक हो जाते हैं और अपनी मां के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.

PHOTO: Yogen Shah

विशाल की आंखों से निकले आंसू उनके चाहने वालों को भी इमोशनल कर गए. एक्टर को इमोशनल होता देख उनकी मां उन्हें संभालती हैं.

PHOTO: Yogen Shah

विशाल के आंसू उनकी मेहनत भी बयां कर रहे हैं. इससे पहले इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने परिवार चलाने के लिए घर-घर काम किया है. 

PHOTO: Yogen Shah

एक्टर ने कहा कि उन्हें ये बात कहने में बिलकुल शर्म नहीं आती कि वो कामवाली के बेटे हैं. गरीबी और संघर्ष ने उन्हें इतना मजबूत बनाया कि आज वो आलीशान लाइफ जी रहे हैं. 

Video: Instagram @buzzzookascrolls