28 NOV 2025
Photo: Instagram @virat.kohli
विराट कोहली और सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों एक इवेंट में साथ आए थे.
Photo: Instagram @virat.kohli
सुनील की कॉमेडी देखकर विराट की हंसी ने रुकने का नाम नहीं लिया. वो खिलखिलाकर हंसने लगे. क्रिकेटर का ऐसा अंदाज पहले नहीं दिखा.
Photo: Instagram @whosunilgrover
इवेंट में सुनील ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का गेटअप लिया. वो उनकी मिमिक्री स्टेज पर करते दिखे.
Photo: Instagram @virat.kohli
सुनील के कॉमिक पंच ऐसे थे कि विराट अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए. फिर सपना चौधरी का गाना 'आंख्या का यो काजल' बजा और सुनील थिरकने लगे.
Photo: Instagram @virat.kohli
सुनील ने कहा कि ये गाना मत बजाओ वरना तो मेरा डांस निकल जाएगा. सुनील का फनी डांस दैखकर विराट जोर से हंस पड़े.
Photo: Instagram @theswaroopshastri
वीडियो देख ऐसा लगा कि हंसते-हंसते विराट को तकलीफ होने लगती है. वो स्टेज पर कभी पेट तो कभी रिब्स पकड़कर हंसने लगे.
Photo: Instagram @virat.kohli
ये नजारा देख सुनील आए और विराट का हालचाल जानने लगे. उन्होंने कहा- विराट साहब, आपको वाकई में कुछ हो गया है. आप ठीक हैं?
Photo: Instagram @whosunilgrover
स्टेज पर मौजूद एंकर और क्रिकेट कमेंटेटर गौरव कपूर भी चुटकी ली. उन्होंने सुनील से कहा- भाई दो दिन में मैच है, इनकी रिब्स ना तोड़ देना हंसा हंसाकर...
Photo: Instagram @theswaroopshastri
विराट और सुनील को यूं एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए ट्रीट जैसा है. सुनील ने इवेंट में विराट की तारीफ की. उन्हें इंस्पिरेशन बताया.
Photo: Instagram @virat.kohli