30 JAN 2026
Photo: Instagram @virat.kohli
इंडिया के मोस्ट सेलिब्रेटेड क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने अपने फेवरेट खिलाड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब देखा.
Photo: PTI
गुरुवार को अचानक न्यूज आई कि विराट का इंस्टा अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है. उनके भाई विकास का अकाउंट भी गायब नजर आया.
Photo: PTI
अचानक से कोहली के यूं सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद उनके 274 मिलियन फॉलोअर्स हैरान परेशान हैं. अभी तक विराट की टीम का कोई बयान सामने नहीं आया है.
Photo: PTI
फैंस का अनुमान है ये शायद तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. या फिर कोहली ने प्राइवेसी रखने की खातिर सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है.
Photo: Instagram @virat.kohli
हर कोई विराट कोहली के इंस्टा से गायब होने की वजह पूछ रहा है. ऐसे में लोगों ने सबसे पहले उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया है.
Photo: Instagram @virat.kohli
विराट के फैंस अनुष्का से उनके इंस्टा से गायब होने की वजह पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये क्या चल रहा है.
Photo: Instagram @virat.kohli
किसी ने लिखा- लौट आओ कोहली जी. शख्स ने लिखा- भाभी जी भैया का अकाउंट कहां गया??? किसी ने कहा- भैया का फोन किधर है?
Photo: PTI
एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा- विराट भैया ने मुझे क्यों ब्लॉक किया है. मुझे जवाब दो. किसी ने एक्ट्रेस से पूछा- भाभी भैया कहां हैं?
Photo: Instagram @anushkasharma
फैंस ने अनुष्का से गुहार लगाई कि वो कोहली का अकाउंट रिएक्टिवेट कराएं. यूजर ने लिखा- भाभी किंग भैया को बोलो अकाउंट एक्टिवेट करें.
Photo: Instagram @anushkasharma