2 Jan 2026
Photo: Instagram/@pankaj_guptaaaaaa
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने 2026 की दमदार शुरुआत की. दोनों की दुबई से तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Photo: X/@Trend_VKohli
दुबई के Tresind Studio में विराट और अनुष्का ने स्पेशल अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ संग फोटोज भी खिंचवाईं.
Photo: Instagram/@pankaj_guptaaaaaa
दोनों को कैजुअल आउटफिट में देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के इंडियन रेस्टोरेंट में कपल ने खुशनुमा शाम बिताई थी. ये फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Photo: Instagram/@pankaj_guptaaaaaa
विराट-अनुष्का और रेस्टोरेंट के स्टाफ के अलावा यहां प्रेमानंद महाराज भी नजर आए. फोटो देखकर लगता है कि कपल को उन्हें चहेते धर्मगुरु की पेंटिंग गिफ्ट की गई थी.
Photo: Instagram/@pankaj_guptaaaaaa
इससे पहले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा संग एक क्यूट फोटो पोस्ट की थी. इसमें दोनों के चेहरों पर टैटू बने थे. विराट ने लिखा था कि अपनी जिंदगी की रौनक के साथ मैन 2026 में कदम रख रहा हूं.
Photo: Instagram/@virat.kohli
एक और फोटो में दोनों के पार्टी लुक को देखा गया था. ब्लू पैंट-सूट में विराट और ब्लैक रफल ड्रेस में अनुष्का शर्मा कमाल लग रहे थे. दोनों को खूब प्यार मिला.
Photo: Instagram/@virat.kohli
दिसंबर के महीने में विराट और अनुष्का भारत आए थे. यहां वृंदावन में उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. वैसा अब दोनों अपने बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं.
Photo: Screengrab