14 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया के दौर में किसी का टैलेंट छिपा नहीं है. यहां रोज कोई ना कोई इंसान वायरल होता रहता है. कुछ रातोंरात मिली शोहरत को भुनाते हैं. वहीं कुछ गुमनाम हो जाते हैं.
PHOTO: Screengrab
रानू मंडल भी इन्हीं गुमनाम नामों में से एक हैं. रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का एक गाना गाकर सबकी नजरों में आई थीं. फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी मूवी में गाने का मौका दिया.
PHOTO: Screengrab
रानू मंडल के गर्दिश में चल रहे सितारे अचानक बुलंद हो गए. वो रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट जाने लगीं. जिन लोगों ने उन्हें सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया था. वो उनके अपने बनने लगे थे.
PHOTO: Screengrab
अफसोस अब रानू मंडल उसी जगह पहुंच गई हैं, जहां वो पहले थीं. उनकी हालत देखकर आपका दिल भी पसीज सकता है. 5 साल बाद वो कोलकाता के रानाघाट में मिलीं.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर निशू तिवारी ने रानू मंडल को ढूंढ़ निकाला और उनसे मिलने पहुंचीं. रानू मंडल एक जर्जर घर में बुरी हालत में गुजारा कर रही हैं. उनकी मानस्थिति बिगड़ चुकी है.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर ने बताया कि रानू मंडल को कुछ याद नहीं रहता. वो अपनी कही हुई बातें भूल जाती हैं. जो लोग उनसे मिलने आते हैं. वो उनके लिए खाने पीने का सामान लेकर आते हैं.
PHOTO: Screengrab
वो उधार मांगकर जिंदगी गुजार रही हैं. कभी कोई मिलने आता है, तो उससे अपना उधार निपटाने के लिए कहती हैं. कभी वो कहती हैं कि उन्होंने बहुत पैसा कमाया. कभी कहती हैं कि उन्हें धोखा मिला.
PHOTO: Screengrab
रानू मंडल कभी अचानक हंसने लगती हैं. तो कभी भड़क उठती हैं. उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. ना ही कोई अपना साथ है. वो अब दूसरों के सहारे हैं और उनकी ये हालत इमोशनल कर देने वाली है.
PHOTO: Screengrab