16 Nov 2025
Photo: X @AlokSinghSays
सोशल मीडिया किसी इंसान को रातोंरात कैसे स्टार बना सकता है, इसका जीता-जाता उदाहरण महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा हैं.
Photo: Social Media
मोनालिसा, जो महाकुंभ में माला बेचकर अपने परिवार का सहारा बनी थीं, वो अब अचानक हीरोइन बन गई हैं. उन्हें एक्टिंग के ऑफर्स मिलने लगे हैं. मोनालिसा जल्द साउथ की फिल्म में नजर आएंगी.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
वो इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं. मोनालिसा जल्द तेलुगू फिल्म 'लाइफ' में नजर आएंगी. सेट से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
फोटो में मोनालिसा को पिंक शर्ट में देखा जा सकता है. उनके आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हुई है. ये फोटो उस वक्त का है, जब वो फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. वहां उन्हें देखने काफी लोग पहुंचे थे, वहीं उनमें से कुछ सीन का हिस्सा थे.
Photo: X @AlokSinghSays
मोनालिसा का ये फोटो कई जगहों पर चर्चा में रहा. उन्हें देखकर लोगों ने सोशल मीडिया की ताकत पर अपनी राय रखी. साथ ही वो मोनालिसा को इस बदले हुए अंदाज में देखकर हैरान रह गए.
Photo: X @AlokSinghSays
फैंस मोनालिसा की तरक्की देखकर बेहद खुश हैं. वो उनकी स्ट्रगल भरी कहानी को सभी के लिए प्रेरणा बता रहे हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
बात करें मोनालिसा के वर्क फ्रंट की, तो वो जल्द ही 'द डायरी ऑफ मणिपुर' नाम की फिल्म में नजर आएंगी.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official